भवानी सिंह,जोहार छत्तीसगढ़-सीतापुर।
शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की गाइड लाइन के अनुसार महाविद्यालय के सभी नियमित विद्यार्थियों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए फेस मास्क एवं सैनिटाइजर निरूशुल्क वितरित किये। संस्था के प्राचार्य शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए 200 मास्क एवं सेनेटाइजर बटाते हुए सभी विद्यार्थियों को शासन के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए अपील किये। प्राचार्य के निर्देशानुसार सभी विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है और बिना मास्क पहने वाले को कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित बरगाह ने सभी अधिकारी, कर्मचारीगण और सभी विद्यार्थियों को मास्क पहनने, शोसल डिस्टेंस का पालन करने, समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करने की अपील किये हैं। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एवं वरिष्ठ वरिष्ठ स्वयं सेवकों के माध्यम से महाविद्यालय के लोगों को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन एवं तीसरी लहर से बचने के लिए जागरूक करते हुए सभी विद्यार्थियों को फेस मास्क देकर प्रेरित किये। आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड-19 के जागरूकता के लिए कोरोना के नियंत्रण एवं उपाय पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए ग्रामीणों को मास्क एवं शत प्रतिशत टीकाकरण करने के प्रति जागरूक किये। 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के सभी स्टूडेंट्स एवं युवाओ को भी टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित किये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक सरिता हसदा, उर्वशी भोय, देवानंद सिंह, एफ आर भगत, नवीन कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ स्वयंसेवकों में निलेश कुमार बनवासी, खुलेश्वर श्रीवास, अमर ज्योति मिंजए पंकज प्रधान, अरुणा प्रधान आदि स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के प्रति स्टूडेंट्स को संदेश दिए। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास फेस मास्क नहीं थे उनको राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा फेस मास्क बांटे गए और प्रतिदिन मास्क और सैनिटाइजर के साथ महाविद्यालय आने के लिए लोगों को प्रेरित किये। आज के इस कार्यक्रम में शैलेश सिंह ने भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए मास्क विद्यार्थियों को वितरित किये। वहीं लोगों को स्वच्छता एवं कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अपील की। रासेयो स्वयं सेवकों में प्रमुख रूप से निलेश कुमार, अमर ज्योति मिंज, खुलेश्वर श्रीवास, अरुणा प्रधान, पूजा एक्का, दिव्या चौहान, प्रदीप गुप्ता, खुशबू, निकिता भगत, पंकज प्रधान, सुकलाल, माधुरी, खुशबू गुप्ता, भजंती, रंगीता आदि स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से लोगों को जागरूक करने में सक्रिय योगदान दिए।