ताहिर अली जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
खेलगांव नवागांव के पानी टंकी मैदान में 18 दिसम्बर से आयोजित स्व. रामझूल जायसवाल की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा स्ट्राइकर को पटवारी 11 ने और बिरकोना को बाबा 11 की टीम ने हराकर सेमीफ ाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि रविवार को पहला मैच बिरकोना और बाबा 11 के बीच खेला गया जिसमें बिरकोना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर के मैच 8 विकेट खोकर 78 रन बनाए टीम की ओर से सबसे अधिक रन सोनू ने 34 रन बनाए 79 रन के लक्ष्य को बाबा 11 की टीम ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर बनाकर सेमीफ ाइनल में प्रवेश कर लिया शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्या को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया दूसरा क्वार्टर फ ाइनल मैच पटवारी 11 और कोटा स्ट्राइकर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पटवारी11 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुवे कोटा स्ट्राइकर की टीम 8 ओवर में 56 रन ही बना पाया 57 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुवे पटवारी 11 की टीम शुरुआती तीन विकेट 11 पर खो दिए थे पर संकट मोचन हरफनमौला खिलाड़ी नागेंद्र सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन 2 छक्के व तीन चौके की मदद से बनाये और अंतिम ओवर में जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई यह प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेला जा रहा है इस मैच के निर्णायक विक्की जायसवाल और संतोष राज रहे मैच का कॉमेंट्री रवि दुबे सीएएफ और शैलेन्द्र यादव ने किया मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप डॉ. सुषमा सिंह निदान संस्थान प्रमुख बिलासपुर रमाकांत मरकाम सरपंच पोंडी दरश श्याम सरपंच ग्राम पंचायत खेलगांव, गीता संतोष साहू पंच, डॉ. संतोष साहू, डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल, गोपाल सिंह श्याम शिक्षक, अजित श्याम, साहिल जायसवाल, समीर, कमल, गोपी कैवर्त, सुनील श्रीवास, आदि उपस्थित रहा