ताहिर अली जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
कोटा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता रतनपुरिहा कसौधन वैश्य गुप्ता समाज के नए अध्यक्ष चुने गए रतनपुरिहा कसौंधन गुप्ता समाज में क्रमश: चार पर होते हैं। जिसमें की बिलासपुर पार रतनपुर पार तखतपुरपार और गनियारीपार चारों पार के पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से एकमत होकर मुरारीलाल गुप्ता पर पूर्णता विश्वास जताते हुए मुरारी लाल जी का चयन किया गया। हर 05 साल में समाज का चुनाव होता है। समाज के 15वें महाधिवेशन का आयोजन तखतपुर विकासखंड के गनियारी में पूरी भव्यता के साथ 25,दिसंबर व 26 तारीख को आयोजित किया गया काय्र्रकम में पूरे बिलासपुर जिले से समाज के वरिष्ठ नागरिक महिलाएं युवा वर्ग बच्चे बुजुर्गो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 1500 सामाजिक बंधुओं के साथ पूरे गनियारी में खुली जीप को सजा कर एक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें की वर्तमान अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक समाज के गजानंद गुप्ता रतनपुर को जीप में बैठाकर रैली को गाजे-बाजे के साथ पूरे गनियारी में घुमाया गया युवाओं का उत्साह एवं समाज के लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में मुख्य,अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय-सचिव व वर्तमान तखतपुर विधायक रश्मि आशीष,सिंह रही। साथ ही कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगजीत मक्कड़ जिला पंचायत सदस्य मीनू सुमंत यादव, प्रमोद तिवारी गनियारी के वर्तमान सरपंच जितेंद्र सिंह समाज के वरिष्ठ सदस्य संपत लाल गुप्ता बसंत गुप्ता, रूद्र गुप्ता,तात्या प्रसाद गुप्ता, भागवत गुप्ता, रमेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, भुनेश्वर गुप्ता, रघुनंदन गुप्ता एवं समाज के अन्य वरिष्ठ प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। सत्र के द्वितीय दिवस नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता का उद्बोधन हुआ। उनके द्वारा समाज को नई दशा और दिशा देने की बात कही गई। समाज को सभी के सहयोग से ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करने की बात कही गई समाज के सभी लोगों को बिना राग द्वेष के साथ सामाजिक विकास की गतिविधियों को बढ़ाए जाने की बात कही गई। कार्यक्रम का सफ ल संचालन पुष्पेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया।