Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ नगरवासी सावधान, तेज रफ्तार दौड़ रही ओवरलोड गाड़ी

धरमजयगढ़ नगरवासी सावधान, तेज रफ्तार दौड़ रही ओवरलोड गाड़ी

71
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
इस क्षेत्र के लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि अब ओवरलोड गाडिय़ां धड़ल्ले से चल रही है। धरमजयगढ़ शहर भीतर या यहां से गुजरने वाली सभी सड़कों का हाल बेहाल है। सबसे ज्यादा खराब हाल खरसिया मार्ग का है। जहां सड़क के नाम सिर्फ नक्शा दिखाई देता है। धूल का तो अंबार लग गया है। दिन हो या रात किसी भी समय इस मार्ग से गुजरने पर धूल से नहीं बच सकते। नगरीय क्षेत्र होने के कारण आवागमन भी ज्यादा है। धूल के कारण सामने दिखाई नहीं देता जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। वहीं स्कूली बच्चों का तो भगवान ही मालिक है। जो बच्चे सायकिल से स्कूल जाते हैं उनको धूल एवं भारी वाहनों से डर बना हुआ है। क्योंकि इस मार्ग में साइकिल चलाना खतरों से खेलने जैसा है। कुछ दिन से सड़क किनारे को साफ किया जा रहा है। जिससे और धूल बढ़ गया है। वहीं अब एक दूसरी समस्या आ गई है। कोयला से भरी तेज रफ्तार चलती ओवरलोड गाडिय़ां, जो कोयला लेकर रेलवे स्टेशन धरमजयगढ़ रोड प्रेमनगर में डंप कर रहे हैं। जिसे ट्रेन से बाहर भेजा जाएगा। यदि शासन इस मार्ग में पानी का छिड़काव कर देती तो कम से कम धूल से राहत मिल जाती। इस क्षेत्र की जनता दबी जुबान से अपने जनप्रतिनिधियों को कोस रही है। जो इतनी बड़ी समस्या को भी देखकर चुप बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here