Home छत्तीसगढ़ कोटा एसडीएम डोर टू डोर रतनपुर नपा क्षेत्र के गांवों के लोगों...

कोटा एसडीएम डोर टू डोर रतनपुर नपा क्षेत्र के गांवों के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कर रहा जागरूक

88
0

ताहिर अली,जोहार छत्तीसगढ़।

रतनपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में छुटे हुए लोगों में वैक्सीनेशन के लिए शासन के निर्देशानुसार देश भर में चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए कोटा SDM तुला राम भारद्वाज रतनपुर तहसीलदार राजेंद्र कुमार भारत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रतनपुर मनीष वारे और डॉ विजय चंदेल और उनकी टीम रतनपुर नपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की सड़कों पर पैदल चलकर लोगों से पूछताछ की और अब तक जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें तुरंत उनके घर में जाकर वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया। इस दौरान एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने लोगों को समझाया कि कोरोना की वैक्सीन उनके लिए कितना जरूरी एवं आवश्यक है।आज ग्राम पंचायत बारी डी में हुआ उन्होंने टीकाकरण का जायजा लिया साथ ही साथ ग्रामीणों से मुलाकात कर टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित किया गया इस दौरान राजेंद्र भारत तहसीलदार रतनपुर डॉ विजय चंदेल ,अमृतलाल आर्मो नोडल अधिकारी, शिव कपूर मरकाम ,तिलक खोलें सचिव ,श्रीमती पुष्प लता मरकाम, ईश्वर नेताम रोजगार सहायक, हरिशंकर यादव पंच,मितानिन गढ़ अन्य जनप्रतिनिधि के सानिध्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here