Home छत्तीसगढ़ दहशत के साए में रायगढ़ जिला, मासूम बच्चे सहित सोमवार को फिर...

दहशत के साए में रायगढ़ जिला, मासूम बच्चे सहित सोमवार को फिर मिले 9 कोरोना मरीज

125
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

कोरोना का कोहराम फिर शबाब पर होने लगा है। सोमवार को शहर के साई विहार कॉलोनी, जिंदल हॉस्पिटल, टीएमसी अम्बुजा, और घरघोड़ा सहित जिले में 1 बच्चा समेत 9 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। महामारी के खतरे से पब्लिक को बचाने स्वास्थ्य विभाग ने कवायद तेज कर दी है।  सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केशरी ने बताया कि जिलेभर के 2 हजार 183 लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया। इसमें 9 का रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। संक्रमितों में रायगढ़ शहर के चक्रधरनगर स्थित वार्ड नंबर 26, बड़े अतरमुड़ा के साई विहार कॉलोनी में एक युवक और ओपी जिंदल हॉस्पिटल में भी एक युवक का रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। ग्राम कठानी में एक मसूम बालक इस महामारी की गिरफ्त में तो तमनार में टीएमसी अम्बुजा कोल माइंस में टेक्नो ब्लास्ट कंपनी का एक कर्मचारी, सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 बड़े मठ में दो महिला, घरघोड़ा के वार्ड नंबर 10 में एक महिला, वार्ड क्रमांक 13 में एक युवती व झरियापाली में एक अधेड़ पुरूष भी संक्रमित निकला। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 62 जा पहुंची है, जो किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here