Home छत्तीसगढ़ पंचायत को काम दिलाने मंत्री अमरजीत भगत का रिश्तेदार बताकर लाखों की...

पंचायत को काम दिलाने मंत्री अमरजीत भगत का रिश्तेदार बताकर लाखों की वसूली … रामपुर निवासी नरोत्तम भगत ने जशपुर जिले के कई लोगों से की लाखों वसूली

70
0

जोहार छत्तीसगढ़.-जशपुर। 

छत्तीसगढ़ में नेताओं के दलाल भी पैसा वसूली में लग गए हैं। कई जगह तो मंत्री का धौंस दिखाकर लोगों से वसूली किया जा रहा है। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के एक करीबी रिश्तेदार पर भी लोगों से काम दिलाने के नाम पर लाखों वसूली का आरोप लगा है। मंत्री भगत जब जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री थे तब वसूली अभियान चलाया गया था। बता दें कि नरोत्तम भगत पिता जंगल राम भगत ग्राम दिनगापुर थाना रामपुर तहसील कोरबा निवासी ने मंत्री अमरजीत भगत को रिश्ता में नाना ससुर बताया है। जो पंचायत में समग्र योजना व अन्य मद से निर्माण कार्य स्वीकृत कराने के नाम अनेक पंचायत से लाखों रुपये वसूली किया है। ज्यादातर पंचायत प्रतिनिधियों ने तो फोन पे, गूगल पे व बैंक एकाउंट में रुपये भेजे हैं। जिसका पूरा रिकॉर्ड एकत्रित कर लिया गया है। कुछ लोगों ने नगद राशि भी दिया है। जो नेता सीधा पैसा नहीं वसूल सकते वे अपने किसी रिश्तेदार के माध्यम से वसूली करवाते हैं। यह बात जशपुर जिले में स्पष्ट हो गया है। आम जनता मंत्री अमरजीत भगत को अच्छे जननेता के रूप में देख रहे थे। लेकिन उनके करीबी रिश्तेदारों के कारण बदनाम होते दिखाई दे रहे हैं।

वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा को एक जबरदस्त मुद्दा मिल जाएगा। लाखों रुपए लुटा चुके अनेक लोगों ने बताया कि मंत्री का रिश्तेदार बताकर काम दिलाने के नाम पर हम लोगों से नरोत्तम भगत कई लाख रुपये लिया है। जिसके कई महीनों बीत जाने के बाद भी कोई काम स्वीकृत नहीं हुआ है। जब हम लोग रुपये वापस मांग रहे हैं तो नरोत्तम द्वारा मंत्री के नाम पर धौंस दिखाकर हमें डराया धमकाया जा रहा है। बता दें कि मंत्री अमरजीत सिंह भगत के साथ नरोत्तम भगत का अनेक फोटो सोशल मीडिया में देखा जा सकता है। अपनी लाखो रुपये लुटा चुके लोग जब नरोत्तम से रकम वापस लौटाने को कहा तो तारीख के ऊपर तारीख देता रहा। कई लोगों को तो चेक भी दिया है और जब चेक को बैंक में आहरण के लिए जमा किए तो पता चला कि नरोत्तम के खाते में पैसा ही नहीं है। जिससे चेक बाउंस हो गया। कई चेक में गलत हस्ताक्षर करके पीडि़तों को दिया है। अब पीडि़त एकजुट होकर न्यायालय की दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं।
ठगी का शिकार हुए लोग थाने में करायेंगे एफआईआर नरोत्तम भगत से ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि रूपये मांग-मांगकर थक गये हैं रूपये वापस नहीं कर रहा है। जब भी रूपये की मांग करने पर सिर्फ तारीख पे तारीख देता है अधिक दबाव देने पर फर्जी हस्ताक्षर कर चेक थमा दिया जाता है। अब ठगी का शिकार हुए लोग एकजूट होकर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कर रहे हैं। नरोत्तम भगत द्वारा जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा एवं कांसाबेल क्षेत्र में लाखों की अवैध वसूली की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here