जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिलें कोरोना वायरस संक्रमण अब अपना विकराल रूप धरने लगा है, क्यांकि एक ही रोज 19 लोग पॉजीटिव हुए हैं। संक्रमितों में खरसिया में सर्वाधिक 6, बरमकेला में 5, रायगढ़ से 3 तथा कोसमपाली में 2 शामिल हैं। एक साथ 19 लोगों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। वैश्यिक महामारी कोरेोना वायरस संक्रमण की सुस्त रफ्तार को गंभीरता से नहीं लेने वालों के लिए बुरी खबर है कि शनिवार को जिलेभर से एक साथ 19 लोगों का कोविड टेस्ट पॉजीटिव निकला है।
एंटीजन, टू-नॉट और आरटीपीसीआर जांच में हुई पुष्टि की माने तो शहर के साथ देहात क्षेत्रों में भी कोरोना का कहर अब तेजी से बरपने लगा है, वरना एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या 19 तक नहीं पहुंचती। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायगढ़ के पार्र्क एवेन्यू कॉलोनी में 1 तथा गोवर्धनपुर बस्ती में 2 नये मरीज मिले। वहीं खरसिया के मदनपुर में 5 और महका में भी 1 संक्रमित निकले। पुसौर के ग्राम कठानी के साथ उसरौट तथा लेब्र, कोसमपानली में 2, बरमकेला के बीजामाला ब्लॉक में 3, डभरा ब्लॉक व करवाही ब्लॉक में भी पॉजीटिव की पहचान हुई है। सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बतया कि शनिवार को जिस कदर संक्रमितों की तादाउ में अचानक उछान आई, उसे रोकने और पब्लिक को इस महामारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमे की तैयारी कमजोर नहीं है। फिर भी कोरोना की संभावित नई लहर से निपटने के लिए आम जनता को भी बेहद सतर्क रहना होगा। कोविड गाईडलाइंस का पालना करना अब समय की मांग है, ऐसे में घर से जब भी बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगावेंं। साथ भी भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से परहेज करें। अगर जाना पड़ तो सोशाल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें, तभी कोरोना से बचाव हो सकता है।