जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय पैंकरा की टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। कल अधेड़ उम्र की महिला का लाश खेत में मिला था। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना धरमजयगढ़ थाने के ग्राम पंचायत मिरिगुड़ा के आश्रित ग्राम रांजपारा की है। मृतिका पिया तिर्की पति जोसेफ तिर्की कल रात से घर में नहीं थी। सुबह उसका पति पिया तिर्की का खोजबीन शुरू किया तब रास्ते में खेत किनारे लाश दिखी। जब नजदीक से जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि वह लाश उसकी पत्नी की थी। जिसकी जानकारी जोसेफ ने अपने परिजनों व कोटवार को दी। जिसके बाद थाने आकर इसकी सूचना दी। थाने में मामला दर्ज कर थाना प्रभारी विजय पैंकरा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां पंचों की उपस्थिति में पंचनामा कर लाश को खेत से बाहर निकाला गया। बता दें कि हत्या की जानकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ व उच्च अधिकारियों को दी गई। वहीं जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं फोरेंसिक टीम ने शुरुआती जांच में महिला की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की खोजबीन में जुट गई। जिससे पता चला कि मृतिका रात को पड़ोस के ही घर गई थी। संदेह के आधार पर पूछताछ करने से आरोपी बादर साय मिंज व सिमोन मिंज ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि लंबे समय से जमीन विवाद था जिसके कारण विवाद बढ़ता गया और गुस्से में आकर मैंने टांगा से उसके सिर को मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल दाखिल किया गया।