Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ में फिर दी कोनोना ने दस्तक, एक दिन में मिले 3...

धरमजयगढ़ में फिर दी कोनोना ने दस्तक, एक दिन में मिले 3 पॉजीटिव, तो पूरे जिले में मिले 9 पॉजीटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प

78
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


जिले में कोरोन खतरनाक रूप धारन करने लगे हैं। 9 दिसंबर को रायगढ़ जिले में 9 नये कोरोना पॉजीटिव की पहचान हुई है। तमनार में कोरोना ब्लास्ट होने से एक ही रोज 5 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही गुरूवार को जिले भर में कुल 9 कोरोना लोगों के पाऊजीटिव होने से स्वास्थ महकमे में हड़कम्प मच गया है। क्योंकि महामारी की यह रफ्तार खतरनाक है। दुनिया भर में हाहाकार मचा चुके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार वर्तमान में भले ही धीमी है, मगर इसे हल्के में लेना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। रोजना जिस तरह से जिले से कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है, वह शुभ संकेत नहीं हैं। सावधान रहें-सतर्क रहें का मूलमंत्र ही जनजागरूकता के लिए संजीवनी है, लेकिन अधिकतर लोगोंं की मास्क न लगाने की जरा सी लापरवाही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालनन न करना सबको महंगा पड़ रहा है। अगर अब भी बेपरवाही जारी रही तो आनेे वाले दिनों में इस महामारी के विकराल रूप धरने की आशंका है, क्योंकि आज फिर 9 लोग संक्रमित मिल हैं। सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि गुरूवार को भी अंचल के तकरीबन डेढ़ हजार के आसपास लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिनमें 9 का रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। संक्रमितो की फेहरिस्त में सर्वाधिक तमनार के मरीज हैं। तमनार में सबसे ज्यादा 3 और सावित्री नगर तथा तमनार में 1-1 मिलकार कुल 5 पेशेंट हैं। रायगढ़ शहर के शिव कानन कॉलोनी में एक 1 पॉजीटिव मिले हैं। वहीं धरमजयगढ़ के नीचेपारा और तेजपुर एवं धरमजयगढ़ के सीएमपीडीआई कॉलोनी में भी न्यू पॉजीटिव मिलने की पुष्टि होने से हड़कम्प मचना स्वाभाविक है। यही कारण है कि इस महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here