पीडी मानिकपुरी
जोहार छत्तीसगढ़-पंडरिया।
कबीरधाम आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का 6 दिसंबर 2021 पंडरिया और ग्राम डबरी का एक दिवसीय दौरा मंत्री लखमा रायपुर से पंडरिया तकरीबन 1 बजे पंडरिया पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरशोर से स्वागत किये क्षेत्र विधायक ममता चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि गुरूदत्त शर्मा ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष नवीन जायसवाल, मनीष शर्मा जिला महामंत्री घनश्याम साहू एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात करके फ ुलमाला पहनाकर स्वागत किये,पंडरिया विधायक ममता चंन्द्राकर ने बताया की मंत्री पंडरिया से डबरी प्रस्थान करेंगे जहां पंचायत प्रतिनीधियों से मुलाकात करते हुए। क्षेत्र भ्रमण करेंगे मंत्री कवासी लखमा मीडिया से खास चर्चा के दौरान बताया की पंडरिया विधायक ममता चंन्द्राकर के खास आग्रह पर उनके क्षेत्र पंचायत का दौरा करने आये हैं। मीडिया के द्वारा कवासी लखमा से शहर में अवैध शराब ब्रिकी एवं पंडरिया शहर के रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान संचालन के विषय पर भी सवाल किये, उन्होंने जवाब देते हुए कहा की उन्हें वर्तमान शराब दुकान कहा संचालित है उन्हें जानकारी नहीं है अगर जनता इसकी शिकायत करती है। तो वो स्वयं देखने की बात कहे, कवासी लखमा से पूछने पर उन्होंने कहा की शहर में चौक चौराहे दुकानों में अगर अवैध शराब बेचा जा रहा। है तो शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा और अवैध शराब ब्रिकी पर रोक लगाते हुए कार्यवाही भी करने की बात कहे मंत्री कवासी लखमा ने बताया की हमारा भूपेश सरकार अच्छा से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी कर रहा है। छत्तीसगढ़ में विकास का कार्य अच्छा हो रहा है।