Home Uncategorized शर्म आनी चाहिए धरमजयगढ़ पी डब्ल्यू डी विभाग को – अनिल पांडेय

शर्म आनी चाहिए धरमजयगढ़ पी डब्ल्यू डी विभाग को – अनिल पांडेय

93
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

ज्ञात हो कि धर्मजयगढ के सभी मुख्य मार्ग की हालत जर्जर हो गई है ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने खाना पूर्ति करते हुए केवल पत्थलगांव गांव रोड की कुछ दुर का सुधार करके खाना पूर्ति करने का काम किया है। उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा मंडल महामंत्री अनिल पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि खरसिया रोड़ की हालत बद से बद्तर हो गई है, उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिस पत्थलगांव रोड का सुधार किया गया है वह भी पूरा नहीं किया गया है। अगर सड़कों की सुधार करनी थी तो कम से कम शहरों के सभी मुख्य मार्ग की सड़कों की मरम्मत करनी चाहिए थी, क्या खरसिया रोड़ पर लोगों का आना-जाना नहीं है ? क्या वहां की आम जनता को अच्छी सड़कों का हक नहीं है? जबकि धर्मजयगढ कालोनी से स्कूल के बच्चे काफी मात्रा में खरसिया रोड़ से स्कूल और कॉलेज के लिए पढ़ने आते हैं, ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक रोड की मरम्मत कराना और दूसरे रोड की मरम्मत ना करना आम जनता के समझ से परे है। खास कर खरसिया रोड़ की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है। कभी भी आम जनता के क साथ कोई भी दुर्घटना घट सकती है, ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग को  छोटी मानसिकता से उपर उठकर बिना भेदभाव किए शहर के सभी मुख्य मार्ग की सुधार पर ध्यान देने की जरूरत है, ना कि जहां धरना प्रदर्शन किया गया उसी सड़क की मरम्मत कर लोगों के आंखों में धूल झोंकने काम शोभा नहीं देता है। मंडल भाजपा महामंत्री अनिल पांडेय ने शहर के सभी आम जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए शहर के सभी मुख्य मार्ग को सुधार कर आम जनता के हित में कार्य करनी चाहिए। मंडल महामंत्री ने हाई स्कूल में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर भी पीडब्ल्यूडी विभाग पर सवाल करते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ठेकेदार को लाभ पहुंचना छोड़कर वर्षों पुराना हाई स्कूल का जिर्णोधार ठीक से करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here