जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर के लोगों को लंबे इंतजार के बाद मिली नई पानी टंकी की सौगात जिलाधीश के निर्देश पर नई पानी टंकी व चार हजार मीटर का नई पाईप लाईन बिछाने का होगा कार्य। आपको बता दें वर्ष 2013-14 मे यहां लगभग 35 लाख रुपए के लागत से पानी टंकी व पाईप लाईन का निर्माण कार्य कराया गया था जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया। जिसे लेकर एवं गांव की और अन्य समस्याओं को लेकर नवल राठिया के नेतृत्व में यहां के युवाओं द्वारा पिछले वर्ष 2020 में पंचायत में तालाबंदी कर पंचायत के सामने तंबू गाड़ कर बैठ गए थे। धीरे से यह सत्याग्रह भूख हड़ताल में तब्दील हो गया और लगातार 7 दिनों तक यहां के युवा दिन रात पंचायत के सामने डटे रहे और सरपंच का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर कलेक्टर भीम सिंह ने धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी संबित मिश्रा को जांच कार्यवाही के लिए भेजा था जिस पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आंदोलनकारियों का आंदोलन खत्म कराया गया था। आज यहां के युवाओं की वजह से ग्राम चंद्रशेखरपुर की जनता को नई सौगात मिली है हर घर नल जल योजना के तहत फिर से पूरे गांव में नई पाईप लाइन बिछेगी और हर घर को पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाईप लाईन का काम शुरू हुआ ही था कि गड्ढे खोद कर बिना पाइप डाले गढ्ढों को पाट दिया गया था जिसका नवल राठिया ने विरोध कर काम रोक दिया और फिर उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तथा चेतावनी दी कि यदि फि र से हमारे गांव की जनता को पीने का पानी घर-घर नहीं पहुंचा तो पुन: उग्र आंदोलन करने की बात कही जिसे अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान में लिया और पाईप लाईन के ठेकेदार ने चंद्रशेखरपुर आकर सख्त हिदायत दी कि 4000 मीटर का पाइप लाईन पूरा नया बिछेगा और किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचारी बर्दाश्त नही करेंगे। नई पाईप लाईन बिछाने एवं हर घर नल पहुंचने की बात से चंद्रशेखरपुर की जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है।
सत्याग्रह चंद्रशेखरपुर की सफ लता की सभी को बधाई आज हमारे इस पहल से ग्राम चंद्रशेखरपुर को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जो हमारे सत्याग्रह चंद्रशेखरपुर में साथ दिए और आगे भी उनसे अपेक्षा रखता हूं।
नवल राठिया युवा नेता