Home समाचार कापू पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, दो अनाथ बच्चों की...

कापू पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, दो अनाथ बच्चों की अच्छी परवरिश हेतू भेजा बाल सदन

33
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
पुलिस का नाम सुनते ही दिल दिमाग में एक अजीब सा खौफ बनने लगता है। लेकिन ये खौफ सिर्फ उनके दिलो दिमाग पर चलता है। जिन्होंने कभी पुलिस को अपना हमदर्द नहीं समझा वरना कड़क वर्दी के पीछे भी पुलिस एक नरम दिल के साथ सकारात्मक छवि अक्सर दिखाती आई है। ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ के कापू पुलिस ने इन दिनों मानवता की मिसाल पेश की है जिसकी हर कोई प्रसंशा कर रहा है आपको बता दें कि कापू पुलिस का आज मानवीय चेहरा उस वक्त सामने आया जब दो अनाथ बच्चे घूमते फि रते पायेे गयेे तो उन्हें अच्छी परवरिश देने बाल सदन गृह भेजा इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ की कापू पुलिस देहात भ्रमण पर रवाना हुई थी। कि इसी बीच कुमरता गांव में दो बेसहारा अनाथ बच्चों पर उनकी नजर पड़ी तो पुलिस टीम उन बच्चों के पास पहुंची और उनके बारे में पूछताछ करने लगी तो बच्चों ने बताया कि उनका नाम महेंद्र गोड़ उम्र 10 वर्ष और चंद्रशेखर गोड़ उम्र 8 वर्ष है। और दोनों सगे भाई है वहीं उनके मातापिता के मृत्यु के बाद दोनों बच्चे बेसहारा हो चुके हैं और इधर उधर घूमफि र कर अपना पेट भर रहे हैं। ऐसे में कापू थाना प्रभारी धनीराम राठौर ने इसकी सूचना तत्काल बाल सदन गृह रायगढ़ को दी और वहा के अधिकारियों से संपर्क कर इन मासूम बच्चों को तत्काल रायगढ़ के बाल संरक्षण गृह भिजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here