जयविलास शर्मा, जोहार छत्तीसगढ़।
देवभोग। गरियबन्द जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड देवभोग के स्वयंसेवको ने विजयादशमी पथ संचलन किया वही शस्त्र पूजन के अलावा बौध्दीक कार्यक्रम भी आयोजित किया। गत वर्ष कोरोना महामारी के त्रासदी के चलते संघ ने प्रत्यक्ष रूप से सारे कार्यक्रम पर विराम लगा दिया था। संघ वर्षभर में छह उत्सव मनाती है मकर संक्रांति, रक्षाबंधन, नव वर्ष प्रतिपदा,हिन्दु साम्राज्य दिवस, गुरू पूर्णिमा, विजयादशमी आते है। गत शनिवार को संघ के देवभोग खण्ड कार्यकारिणी ने दोपहर को तीन बजे सरस्वती शिशु मंदिर में स्वयंसेवक इक्कठा होकर शाम चार बजे शिशु मंदिर से संचलन निकला जो नगर भ्रमण कर शिशु मंदिर लौटी जिसके बाद से के नियोजित कार्यक्रम शस्त्र पूजन और बौध्दीक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कोरोना के कारण संचलन का दायरा कम हुआ
संघ अपना विजया दशमी उत्सव को विजयादशमी के दिन से पखवाडे भर के भीतर मनाता है। हालाकि संघ ने इसबार पथ संचलन के दायरा को कम कर दिया फिर भी सालभर बाद हो रहे विजयादशमी संचलन को लेकर स्वयंसेवको में भारी उत्साह देखी गयी। इस संचलन में खण्ड में निवासरत जिला कार्यकारिणी और विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुये। संघ के इस कार्यक्रम में गरियाबंद धर्म जागरण विभाग के जिला संयोजक जयविलास शर्मा का बौध्दीक हुआ तो वही विभाग व्यवस्था प्रमुख तस्मित पात्र और खण्ड संघचालक राजेश अग्रवाल के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वही संघ के विजयादशमी उत्सव में खण्ड कार्यवाह रमाकांत बेहेरा भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन, हलमन ध्रुवा, खण्ड बौद्धिक प्रमुख मनोज रघुवंशी, नरेन्द्र साहु हेमंत, कन्हैया साहू , जगमोहन पटेल,प्रेम साव, सहित बडी संख्या में आठ मंडल के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
संघ के पथ संचलन में नही दिखे बडे चेहरे
संघ का दो साल बाद पहला प्रत्यक्ष कार्यक्रम था। जब भी कोई संघ का कार्यक्रम होता है भाजपा विधायक सहित बडे चेहरे संघ गणवेश में नजर आते है पर इसबार खण्डस्तर पर आयोजित पथ संचलन प्रत्यक्ष रूप से आयोजित हुई और उसमे ना विधायक नजर आये और ना ही भाजपा के बडे चेहरे दिखे।