जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नवरात्र एवं दशहरा पर्व के बाद अब लोग दीपावली पर्व की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं काली पूजा की तैयारी भी शुरू हो गई है। धरमजयगढ़ कालोनी में भी भक्तिभाव व भव्य रूप से काली पूजा व दीपावली महोत्सव मनाया जाता है। जिसके लिए सार्वजनिक बैठक रखी गई थी। काली पूजा व दीपावली महोत्सव 41 वर्ष से अनवरत जारी है। 42 वां वर्ष इस आयोजन के लिए नई टीम का गठन किया गया है। जिसमें भीम बैरागी को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया र्णत: जनसहयोग से आयोजित यह काली पूजा बंग समाज द्वारा किया जाता है। जिसमें शहर सहित आसपास के ग्रामीण भी मां काली के दर्शन करने आते हैं। इस वर्ष काली पूजा 3 नवम्बर से पूजापाठ शुरू होकर 8 नवम्बर को मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होगा। काली पूजा व दीपावली महोत्सव के रात्रि में अनेक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 4 नवम्बर रात्रि जूनियर डांस प्रतियोगिता होगा जिसमें 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। जिसमें पुरस्कार प्रथम 2101 द्वतीय 1501 तृतीय 1001 रुपये है। 5 नवम्बर को एकल डांस सभी वर्ग के लिए जिसमें प्रथम पुरस्कार 2101, द्वतीय 1501, तृतीय 1001 रुपये है। 5 नवम्बर को गायन प्रतियोगिता रखा गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 2101, द्वतीय 1501, तृतीय 1001 रुपये। 6 नवम्बर को ओपन गु्रप डांस प्रतियोगिता आयोजित है जिसमें पुरस्कार प्रथम 21001 रुपये, द्वतीय 15001 रुपये, तृतीय 11001 रुपये है। इसमें भाग लेने के लिए 500 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है। 7 नवम्बर को रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम माता का जगराता होगा। जिसमें प्रदेश स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।