Home समाचार पत्थलगांव सड़क हादसे में मुआवजे की मांग को लेकर धरमजयगढ़ भाजपाईयों ने...

पत्थलगांव सड़क हादसे में मुआवजे की मांग को लेकर धरमजयगढ़ भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला फूंका

70
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बीते दिनों हुए पत्थलगांव के सड़क हादसे को लेकर आज धरमजयगढ़ के भाजपाईयों ने नगर के गांधी चौक में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया का पुतला जलाया। पुतला दहन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई। उक्त पुतला दहन का कार्यक्रम आदिवासी मोर्चा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी,जिला पंचायत सदस्य रामनाथ बैगा,महामंत्री शिशुपाल गुप्ता अनिल पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान आदिवासी नेता रामनाथ बैगा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया की निष्क्रियता की वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं वहीं स्थानीय विधायक इस हादसे में घायल हुए आदिवासियों तक कि सुध लेने नहीं पहुंचे। बैगा ने आगे कहा कि इस हादसे के मृतक को एक करोड़ तथा घायलों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाय वहीं मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की संवेदना मर चुकी है घायलों का सुख दु:ख पुछने स्थानीय विधायक को फ ुर्सत नहीं है इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला दहन किया गया और आने वाले समय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। आपको बता दें कि विजयादशमी के दिन जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक धार्मिक रैली के दौरान तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here