Home समाचार भाजपा कार्यकर्ता करेंगे 11 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय का घेराव

भाजपा कार्यकर्ता करेंगे 11 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय का घेराव

26
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना अंतर्गत कोरोना काल में प्रतिमाह प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से अतिरिक्त चावाल छत्तीसगढ़ सरकार को आबंटित किया गया है। लेकिन प्रदेश के कांग्रेस सरकार जरूरतमंदों को केन्द्र द्वारा दिया गया चावाल वितरण नहीं गया। जबकि कोरोना काल में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गरीबों के साथ छल करते हुए केन्द्र का राशन को दबा कर बैंठ गये। जरूरतमंदों को केन्द्र द्वारा दिया गया 5 किलो चावाल वितरण नहीं किया। जिसके विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता 11 अक्टूबर को धरना प्रर्दशन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का घेराव करेंगे। धरमजयगढ़ मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को अतिरिक्त चावाल आबंटन करने के बाद भी जरूरतमंदों को अतिरिक्त चावाल नहीं दिया जा रहा है जो शासन का घोर लापरवाही है। भारतीय जनता पार्टी 11 अक्टूबर को 1 बजे क्लब मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जायेग इस धरना प्रदर्शन में विधानसभा के कार्यकर्ता एवं हितग्राही भी शामिल होंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here