जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ ।
धरमजयगढ़ क्षेत्र के पशु पालकों द्वारा खुले में मवेशियों को छोड़ देने के कारण आये दिन मवेशियों को वाहन चालकों द्वारा घायल कर दिया जा रहा है। घायल मवेशी का सही समय में ईलाज नहीं होने के कारण कई मवेशी की मौत हो जाती है। नगर के गौ रक्षकों द्वारा लगातार ऐसी मवेशियों का ईलाज करवा रहे हैं, ताकि इनका जान बच सकें। विडंबना है कि बेजूबान मवेशी को पशु पालक खुले में आवारा छोड़ दे रहे हैं। जिसके कारण इन बेजूबान मवेशी बीमार व घायल होकर इधर-उधर पड़े रहते हैं। ऐसे घायल बीमार पशुओं का ईलाज कामधेनु सेना की टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है। कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव नारायण बाईन ने बताया कि आज एक नन्हीं सी मासूम बछिया के मलद्वार पर घाव होने के कारण कीड़े पड़ गये थे,
जिसकी जानकारी पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष व वर्तमान पार्षद विजय यादव ने दी, सूचना पाकर कामधेनु के महासचिव बाईन ने तत्काल जाकर पशु चिकित्सालय के डे्रसर विकास महंत को बुलाकर बछिया का घाव की साफ-सफाई करवा कर ईलाज करवाया गया। आगे बाईन ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि कहीं भी मवेशी बीमार या घायल दिखे तो इसकी सूचना मोबाईल नंबर 7489419194 पर दे ताकि समय पर बेजूबान मवेशी का इलजा हो सके और उसकी जान बचाया जा सकें।