Home खेल मिताली रैंकंग में खिसकी , झूलन को हुआ लाभ

मिताली रैंकंग में खिसकी , झूलन को हुआ लाभ

258
0

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की मिताली राज तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। मिताली के 738 अंक हैं। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों दो स्थान के लाभ के साथ ही दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली 761 अंक के साथ ही नंबर एक पर पहुंच गयी हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत की स्मृति मंधाना एक स्थान के लाभ से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 710 अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में झूलन ने चार विकेट लिए थे।
झूलन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 251 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही जेस योनासेन 760 अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं जबकि झूलन के 727 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही मेगन शुट एक स्थान के नुकसान से 717 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इंगलैंड की आन्या श्रुबसोल और केट क्रॉस की गेंदबाजी जोड़ी क्रमश: नौवें और 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में आ गयी हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में तीन विकेट लेने वाली श्रुबसोल को चार स्थान का फायदा हुआ है। क्रॉस ने पांचवें वनडे में 44 रन देकर तीन विकेट लिए थे जिससे उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी आठ स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी हमवतन मेग लेनिंग सातवें स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here