Home खेल नीरज को मिलना चाहिये खेल रत्न : भूटिया

नीरज को मिलना चाहिये खेल रत्न : भूटिया

167
0

नई दिल्ली । भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा है कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को इस साल खेल रत्न अवार्ड मिलना चाहिये। नैशनल स्पोर्टस कमिटी के सदस्य भूटिया के अनुसार इस बार ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में खेल अवार्ड के लिए कई दावेदार सामने आये हैं पर एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण जीतने के कारण नीरज का दावा सबसे तगड़ा है।

 नीरज ने ट्रैक ऐंड फील्ड में 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा था। भूटिया ने कहा, ‘इस साल कमिटी के लिए खिलाड़ियों का चयन आसान नहीं रहेगा। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस पुरस्कार के अधिकारी हैं। इस बार ही नहीं हर बार चयन कमिटी के सामने बड़ी चुनौती होती है। मेरी नजर में इस बार कई पदक विजेता हैं, इसलिए इस बार चुनौती पहले से ज्यादा कठिन है।

ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड नीरज को मिलेगा क्योंकि उन्होंने ओलिंपिक में भारत के लिए पहला ट्रैक ऐंड फील्ड स्वर्ण पदक जीता है।’


सा की 55वीं बैठक के बारे में बात करते हुए भूटिया ने कहा, ‘यह काफी अच्छी रही। हमने इसमें कई बातों पर चर्चा की। इसमें देश में खेल संस्कृति को कैसे विकसित किया जाए पर भी बात हुई। हमने जमीनी स्तर पर अधिक कोच तैयार करने पर भी बात की हालांकि यह काफी पहले हो जाना चाहिये था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here