जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लिया है। नए टीम गठन होने के पश्चात बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक बैठक चल रहा है। बूथ स्तर के बैठकों में भी जिला, प्रदेश स्तर के नेता शामिल हो रहे हैं। आज भाजपा द्वारा धरमजयगढ़ में विधानसभा स्तरीय बैठक रखी गई है। जिसमें शक्तिकेंद्र स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी संगठन को और मजबूत करने बूथ स्तर पर नए टीम का गठन कर चुकी है। इन्हीं पदाधिकारियों में प्रदेश स्तर के नेता ऊर्जा भरेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल, कृष्णा राय, सांसद गोमती साय, प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा, किरणदेव, विकास महतो, राजेश शर्मा, रायगढ़ जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित अनेक नेता उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा स्तरीय यह पहला बैठक धरमजयगढ़ में हो रहा है। उक्त बैठक में शक्तिकेंद्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक मण्डल अध्यक्ष महामंत्री अपेक्षित हैं। धरमजयगढ़ जयस्तंभ चौक के पास सांस्कृतिक भवन में यह बैठक होगी जिसके लिए तैयारी कर ली गई है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नारायण बाईन ने दी।