मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 60,285 पर और निफ्टी 17,906 पर खुला। बाजार की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं सकी और बाजार हरे निशान से लाल निशान में पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 59,930 पर और निफ्टी 15 अंक फिसलकर 17,840 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त के साथ और 14 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
जिसमें एनटीपीस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है। वहीं एचसीएल टेक और इन्फोसिस के शेयर में एक फीसदी :से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पर 2,509 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,398 शेयर्स बढ़त के साथ और 985 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 260 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 29 अंक चढ़कर 60,078 पर और निफ्टी मामूली दो अंक चढ़कर 17,855 पर बंद हुआ था।