भोपाल । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रकाश तरण पुष्कर में 49वीं मध्यप्रदेश राज्य स्वीमिंग चैम्पियनशिप की विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। चार दिवसीय चैम्पियनशिप में विजेता टीम इंदौर और उप विजेता टीम भोपाल रही। चैम्पियनशिप के सफल प्रतियोगी बैंगलुरू में होने वाली स्पर्धा में भाग लेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारा देश खेलकूद की प्रतियोगिताओं में लगातार सफलताएँ प्राप्त कर रहा है। हाल ही में आयोजित टोक्यो ओलम्पिक-2020 में भारत ने गत ओलम्पिक गेम्स की तुलना में सर्वाधिक मेडल प्राप्त किये हैं। होशंगाबाद के खिलाड़ी श्री विवेक सागर ने हॉकी में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। श्री सागर को सरकार ने एक करोड़ रूपये देने के साथ ही उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति भी दी है। सरकार ने खेल का बजट बढ़ाकर लगभग 200 करोड़ कर दिया है। खेलकूद के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश के विद्यार्थी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। भोपाल कुमारी जागृति अवस्थी ने यूपीएससी में महिला वर्ग में प्रथम और ओवरआल द्वितीय रैंक प्राप्त किया है। श्री सिंह ने तैराकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आयोजकों को बधाई दी।