Home खेल मंधाना, दीप्ति बैश लीग में खेलेंगी

मंधाना, दीप्ति बैश लीग में खेलेंगी

67
0

सिडनी । भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश लीग में खेलती नजर आयेंगी। मंधाना और दीप्ति गत चैंपियन सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगी। इन दोनो ने ही सिडनी थंडर से करार किया है। ये दोनों ही अभी भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया में ही हैं और ऐसे में अगले माह 14 अक्टूबर से शुरू हो रही फ्रेंचाइजी लीग के लिए यहीं रहेंगी। बायें हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 94 गेंद में 86 रन की पारी खेली थी। यह इस साल एकदिवसीय में उनकी सबसे बड़ी पारी है.
मंधाना ने इससे पहले बिग बैश में होबार्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट की ओर से भी खेला है वहीं ऑलराउंडर दीप्ति पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं।

 यह दोनों भारतीय खिलाड़ी हीथर नाइट और टेमी ब्यूमोंट की जगह शामिल की गयी हैं। नाइट ने बिग बैश के पिछले सत्र में 446 रन बनाने के साथ साथ 10 विकेट भी लिए थे। वह सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं।

 वहीं सिडनी थंडर के हेड कोच ट्रेवर ग्रिफिन नाइट के टीम में नहीं रहने की वजह से निराश जरूर हैं. पर उन्होंने दीप्ति शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उसके आने से टीम बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि दीप्ति मैच विजेता खिलाड़ी है। उनके पास पावरप्ले में गेंदबाजी का भी अच्छा खासा अनुभव है। इसके अलावा वह डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर सकती हैं। वहीं मंधाना भी एक बेहतरीन बल्लेबाज है और उसे पता है कि कैसे रन बनाने होते हैं। मंधाना को पहले भी इस लीग में खेलने का अनुभव है जो और भी फायदेमंद रहेगा। मंधाना ने हाल ही में समाप्त हुई द हंड्रेड लीग में भी शानदार बल्लेबाजी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here