Home खेल सनराइजर्स के प्लेऑफ से बाहर होने से कप्तान विलियमसन निराश

सनराइजर्स के प्लेऑफ से बाहर होने से कप्तान विलियमसन निराश

103
0

नई दिल्ली । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 के प्लेऑफ से बाहर होने पर निराशा व्यक्त की है। पंजाब के खिलाफ मैच में हार के साथ सनराइजर्स का सफर समाप्त हो गया। विलियमसन ने इस मैच में विजेता टीम पंजाब की गेंदबाजी और फील्डिंग को सराहा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यहां कि पिच कठिन थी ऐसे में हमें कुछ साझेदारियां बनानी थीं पर हम नहीं बना पाये। दोनों हाफ में जेसन होल्डर ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

 विलियमसन ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि सनराइजर्स एक शानदार फ्रेंचाइजी है हालांकि उनके लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कह कि टीम को कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा। हम खेल के पहले हाफ से सीखने की कोशिश करते हैं। पंजाब ने आक्रामक तरीके से सामने आने की कोशिश की, जैसा कि आमतौर पर टी-20 में होता है पर शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण था। हमारे लिए यह प्लेटफॉर्म बनाने के बारे में था। बिना विकेट खोए उन पर झपटना काफी कठिन था। विलियमसन ने कहा कि हमें अगले मैच में नई निगाहों और आजादी के साथ आगे आने की जरूरत है। हम कोशिश करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here