मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव और डेविड वॉर्नर में से किसी एक को मिल सकती है। मांजरेकर के अनुसार वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस सत्र के बाद वह कप्तान नहीं रहेंगे। विराट अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं। विराट ने कहा है कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में बने रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स कोहली को भी कप्तान का दावेदार बताया जा रहा है पर मांजरेकर का मानना है
कि इसकी संभावना काफी कम है क्योंकि आरसीबी ऐसे व्यक्ति को कप्तान बनाना चाहेगी जो अगले तीन से चार साल तक टीम की कमान संभाल सकें और डिविलियर्स इस मामले में पीछे रह जाएंगे।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि पोलार्ड और सूर्यकुमार दोनों इस समय मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं, जबकि वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं पर माना जा रहा है कि आईपीएल के अगले सीजन से हालात बदल जाएंगे। टूर्नामेंट में दो नई टीमों के प्रवेश के साथ एक बड़ी नीलामी हो सकती है हालांकि बीसीसीआई ने इस बारे में अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी को दो से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों में से किसी को भी आरसीबी खरीद सकती है