Home मध्य प्रदेश कलेक्टर ने गौरझामर चरगुवां में घटित घटना की जांच के आदेश दिए

कलेक्टर ने गौरझामर चरगुवां में घटित घटना की जांच के आदेश दिए

33
0

सागर । गौरझामर चरगुवां में घटित घटना का कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने वन विभाग एवं राजस्व अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर से दीपक आर्य ने तत्काल प्रभाव से पूरी घटना की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच रिपोर्ट तीन दिवस में पूर्ण करने एवं प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जांच समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा एवं पुलिस श्रीमती पूजा शर्मा तीन दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। कलेक्टर आर्य ने बताया कि तत्काल प्रभाव से डिप्टी रेंजर निरभान सिंह को निलंबित किया गया है।


कलेक्टर दीपक आर्य ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए । कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि घटना में संलिप्त वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल 50-50 किलो राशन एवं कपड़े पहनने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।


पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षतिज सिंघल ,डीएफओ नवीन गर्ग ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र जैन, नायब तहसीलदार रघुनंदन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here