Home मध्य प्रदेश करबला रेत खदान पर रेत माफिया हावी, खनिज विभाग की संयुक्त छापामार...

करबला रेत खदान पर रेत माफिया हावी, खनिज विभाग की संयुक्त छापामार कार्रवाई से हडकंप

141
0

होशंगाबाद । जिले में तवा नर्मदा सहित सहायक नदियों की रेत खदानों पर एनजीटी की रोक लगी हुई है। जिसके कारण यहां से रेत का उत्खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। उसके बावजूद जिला मुख्यालय पर नर्मदा की बीटीआई स्थित करबला रेत खदान और नर्मदा पुल के पास खोजनपुर पुल घाट रेत खदान पर माफियाओं द्वारा दबंगई से उत्खनन किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में सक्रीय रेत माफिया टैक्टर ट्रालियों के माध्यम से शहर में रेत का अवैध कारोबार धडल्ले से कर रहे है। जो कि राजनैतिक रसूखदार होने के कारण दबंगई दिखाने से भी बाज नही आते है। करबला रेत खदान से निरंतर ट्रेक्टर ट्रालियों के माध्यम से अंधरूनी मार्गों से शहर में अवैध रूप से रेत परिवहन की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया।

 जिसके बाद जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला व आरकेटीसी कंपनी की संयुक्त फ्लाईंग स्काट ने करबला रेत खदान पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान रेत भर रही करीब 4 ट्रेक्टर ट्रालियां भाग गई। एक नीले रंग की ट्रेक्टर ट्राली को झाडियों से पकडने में सफलता मिली जिसे सिटी कोतवाली थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी 20 सितंबर को करबला रेत खदान से एक ट्रेक्टर ट्राली को खनिज सर्वेयर कृष्णकांत परस्ते ने रेत माफिया अनबर बेग के खिलाफ 353, 379, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कराया जा चुका है। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि करबला रेत खदान से ट्रेक्टर ट्राली से रेत के उत्खनन की जानकारी पर रेत ठेका कंपनी के साथ छापामार कार्रवाई कर एक टैक्टर ट्राली को जप्त किया गया। आरकेटीसी कंपनी मैनेजर रिंकू बोहरा ने बताया कि रेत चोरों के कारण कंपनी को नुकसान हो रहा है। जिला प्रशासन व खनिज विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है। संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रेक्टर ट्राली पकडी गई है। करबला रेत खदान से निरंतर कुछ लोगों द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से रेत चोरी कर शहर में सप्लाई कर रहे है। कार्रवाई से अंकुश लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here