दुबई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। आरसीबी ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सीएसके ने 18.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
सीएसके के 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के बाद कुल 14 अंक हो गए हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के भी 9 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है। सीएसके की नेट रन रेट +1.185 जबकि दिल्ली की +0.613 है। आरसीबी 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स 9 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 4 जीत और मुंबई इंडियंस 9 मैचों में 4 जीत के साथ 8-8 अंकों सहित क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 9 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 7वें और सनराइजर्स हैदराबाद 8 में से एक मैच जीतकर 2 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है।
ऑरेंज कैप
टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली के ओपनर शिखर धवन 422 रन के साथ पहले स्थान पर ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं, तो पंजाब के केएल राहुल 380 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर पंजाब के मयंक अग्रवाल की जगह सीएसके के फॉफ डुप्लेसिस ने ले ली है जिसने 351 रन हो गए हैं। मयंक 327 रन के साथ अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। टॉप पांच में दिल्ली के पृथ्वी शॉ की जगह अब रुतुराज गायकवाड़ ने ले ली है। गायकवाड़ 322 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
पर्पल कैप
आरसीबी के हर्षल पटेल 8 मैचों में 17 विकेट्स के साथ पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। दिल्ली के अवेश खान (14) दूसरे नम्बर पर जबकि रॉयल्स के क्रिस मौरिस (14) तीसरे नम्बर पर हैं। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 7 मैचों में 12 विकेट्स के साथ चौथे और हैदराबाद के राशिद खान 11 विकेट्स के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।