Home विदेश पीएम मोदी के समक्ष कमला हैरिस ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को फटकारा,...

पीएम मोदी के समक्ष कमला हैरिस ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को फटकारा, कार्रवाई करें इमरान

26
0

वॉशिंगटन । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर है और यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर रहे हैं। पाकिस्तान को यह बिलकुल रास नहीं आ रहा है। कमला हैरिस ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान आतंकवाद को बढ़ावा देने पर पाकिस्तान को लताड़ भी दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन काम कर रहे हैं। हैरिस ने मांग की कि इस्लामाबाद इस पर ऐक्शन ले ताकि अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर असर न पड़े। पीएम मोदी गुरुवार को हैरिस से मिले और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की। इसके साथ ही साझा हितों वाले वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिनमें लोकतंत्र, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत जैसे मुद्दे अहम रहे। विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने बताया है कि जब आतंकवाद का मुद्दा आया तो हैरिस ने खुद ही इसे लेकर पाकिस्तान की भूमिका का जिक्र किया।
श्रृंगला ने बताया है कि हैरिस ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन काम कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान से कार्रवाई को कहा है ताकि अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर असर न पड़े। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद और दशकों से भारत के इसका शिकार होने की बात पर सहमति भी जताई। उन्होंने माना कि ऐसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन को करीब से निगरानी करने की जरूरत है।
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भी हैरिस की जमकर तारीफ की है। वहीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण साझेदार बताया है। कमला हैरिस ने कोविड-19 वैक्सीन निर्यात को फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया है। दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नैचरल पार्टनर हैं। हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा बुलाए गए वैश्विक कोरोना शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था। बाइडेन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी करने वाले हैं। 20 जनवरी को बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली व्यक्तिगत बैठक होने जा रही है। बाइडेन पहली बार मेजबानी करेंगे। क्वाड लीडर्स समिट, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद सातवीं बार अमेरिका यात्रा पर आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here