दुबई । शुरुआती झटकों से उबरते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 20 -20 क्रिकेट के एक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 134 रन बनाए। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। रिद्धिमान साहा को रबाडा ने शिखर धवन के हाथों कैच करा दिया। साहा ने 17 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 18 रन बनाए।
केन विलियमसन भी 26 गेंदों में धीमे खेलते हुए बमुश्किल 18 रन बना सके और अक्षर पटेल की गेंद पर शिमराॅन हिटमाॅयर द्वारा कैच आउट कर दिए गए। केदार जाधव भी 3 रन ही बना सके, उन्हें एनरिक नॉर्खिया ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। निचले क्रम में अब्दुल समद ने 21 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 28 रन बनाकर हैदराबाद का स्कोर आगे बढ़ाने में मदद की। अब्दुल समद को रबाडा की गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच कर लिया। जेसन होल्डर ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए उन्हें अक्षर पटेल की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने कैच कर लिया। राशिद खान ने रन आउट होने से पहले 19 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 22 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रबाडा ने 3, एनरिक नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2 – 2 विकेट लिए।