Home खेल पाक को भी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में नहीं भेजनी चाहिये अपनी टीम...

पाक को भी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में नहीं भेजनी चाहिये अपनी टीम : अख्तर

130
0

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर जमकर निशाना साधा है। इन दोनो ही टीमों ने खतरे की आशंका के बाद पाक दौरा रद्द किया है। अख्तर ने कहा कि इस मामले में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी सख्त लहजा अपनाते हुए इन देशों में अपनी टीमें नहीं भेजनी चाहिये। अख्तर ने कहा कि अब पीसीबी को समझ लेना चाहिये कि कोई उसका साथ नहीं देगा। अख्तर ने साथ ही कहा कि अगर वह पीसीबी प्रमुख होते तो आने वाले समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाते।
अख्तर ने कहा, ‘आप हमारे पूरे देश की छवि खराब कर रहे हैं, आप यह दिखाना चाहते हैं कि हमारी सैना और खुफिया आपकी सुरक्षा में सक्षम नहीं हैं। मैं अगर पीसीबी प्रमुख होता तो आने वाले समय में सुरक्षा का खतरा बताकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं जाता।’


अख्तर ने साथ ही कहा, ‘टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से 24 अक्टूबर को है, लेकिन उससे बड़ा मुकाबला 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। इसमें पूरी टीम को मिलकर न्यूजीलैंड को हराना होगा। पहले पीसीबी अपना चयन ठीक कर ले और उन तीन-चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल करे जिन्हें बाहर किया गया है। हमारी टीम को अपना गुस्सा विरोधी टीमों को हराकर निकालना होगा। साथ ही कहा कि पाक क्रिकेट इससे भी कठिन समय से निकला है, इसलिए मुझे हमारी टीम की वापसी का भरोसा है। हमारा लक्ष्य टी20 विश्वकप जीतकर सभी को जवाब देना होना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here