Home खेल इन्दौर में राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा 21 सितंबर से

इन्दौर में राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा 21 सितंबर से

102
0

इन्दौर । मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 64वीं स्टेग रमेशचंद्र शर्मा स्मृति म.प्र. राज्य एवं अन्तर जिला टेबल टेनिस स्पर्धा 21 से 26 सितंबर तक खेली जायेगी। स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित की जाने वाली इस स्पर्धा में विभिन्न जिलों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी तथा महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि कोविड-19 के कारण स्पर्धा में सिर्फ व्यक्तिगत मुकाबले खेले जायेंगे। परिस्थितयां अनुकूल होने पर टीम मुकाबलों की राज्य स्पर्धा अलग से आयोजित की जायेगी। स्पर्धा के मुकाबले गत माह भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा जारी नये आयु वर्ग के अनुसार खेले जायेंगे। नये आयु वर्ग के हिसाब से मुकाबलों का आयोजन अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 तथा सीनियर वर्गों में होगा।

उन्होने बताया कि स्पर्धा में सिंथेटिक फ्लोरिंग, स्टेग अमेरिका टेबल तथा स्टेग सुप्रीमं बॉल्स का प्रयोग किया जायेगा। इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव निलेश वेद को स्पर्धा सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि गौरव पटेल स्पर्धा निदेशक होंगे। अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक आर.सी. मौर्य स्पर्धा के मुख्य निर्णायक तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक गगन चन्द्रावत, नीलेश परदेशी तथा प्रशांत व्यास उप मुख्य निर्णायक होंगे। इनके साथ ही 15 निर्णायक प्रतियोगिता का संचालन करेंगे।

स्पर्धा के सुचारू रूप से संचालन हेतु गठित समिति में पद्मश्री अभय छजलानी, ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, प्रमोद गंगराडे, आलोक खरे, नीलेश वेद, नरेन्द्र शर्मा, रिंकु आचार्य, प्रमोद सोनी, संजय मिश्रा आदि शामिल किये गये है। स्पर्धा के मुकाबले सुबह के सत्र से प्रारंभ होंगे तथा औपचारिक शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में सायं 4 बजे किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here