Home विदेश स्पेन में ज्वालामुखी फटा, लावा से कई घर नष्ट

स्पेन में ज्वालामुखी फटा, लावा से कई घर नष्ट

27
0

ला पाल्मा । अटलांटिक महासागर में स्पेन के द्वीप ला पाल्मा में ज्वालामुखी फट गया। जिसके बाद अधिकारियों को हजारों लोगों को वहां आनन फानन में निकालना पड़ा। लावा के प्रवाह ने अनेक घरों को नष्ट कर दिया और इसके तट तक पहुंचने का खतरा है। इससे पहले कुंबरे विऐज पर्वत श्रंखला में यह ज्वालामुखी 1971 में फटा था। ज्वालामुखी फटने से पहले कई दिन तक यहां भूकंप के अनेक झटके आए। अधिकारियों ने एक हजार से अधिक लोगों को तत्काल वहां से निकाला। स्पेन के सिविल गार्ड बल का कहना है कि 10,000 लोगों को निकालना पड़ सकता है। 85,000 की आबादी वाला ला पाल्मा अफ्रीका के पश्चिमी तट के निकट स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह के आठ ज्वालामुखी द्वीपों में से एक है। ज्वालामुखी फटने से पहले यहां पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। लावा घरों तक पहुंच गया है। जानकारी के मुता‎बिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लावा बहने से तटों पर स्थित आबादी वाले इलाकों को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्पेन के नेशनल जियोलॉजी इंस्टीट्यूट ने बताया कि ज्वालामुखी फटने की प्रक्रिया कब तक चलती रहेगी यह बताना अभी मुश्किल है लेकिन पिछली बार यह कई तीन हफ्तों तक होता रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here