Home विदेश अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा कर रही एयर टैक्सी का टेस्ट

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा कर रही एयर टैक्सी का टेस्ट

29
0

वॉशिंगटन । जल्दी ही लोग सड़कों के बजाए अब हवा के जरिए एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा कर सकेंगे। सरल शब्दों में कहें तो यह एयर टैक्सियां यात्रियों को आकाश में वैसे ही ले जा सकती हैं जैसे नियमित टैक्सियां जमीन पर करती हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा लोगों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ एंड लैंडिंग विमान का परीक्षण कर रही है।

 नासा ने हाल में ही एक बयान जारी कर कहा है कि उसने एजेंसी के एडवांस एयर मोबिलिटी  राष्ट्रीय अभियान के हिस्से के रूप में कैलिफ़ोर्निया में जॉबी एविएशन के ईवीटीओएल विमान के साथ परीक्षण शुरू किया है। यह विमान 90 डिग्री पर हवा में टेकऑफ और जमीन पर लैंड कर सकता है। इसके 2024 तक बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद भी है। इस दौरान एयर टैक्सी के आवाज को लेकर भी टेस्टिंग की जा रही है। इसके लिए टैक्सी पर कम से कम 50 माइक्रोफोन भी लगाए गए हैं। इससे एविएशन इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है।नासा एएएम मिशन इंट्रीगेशन मैनेजर डेविस हैकेनबर्ग ने कहा कि नेशनल कैम्पेन डेवलपमेंटल टेस्टिंग एएएम इंडस्ट्री टाइमलाइन में तेजी लाने के नासा के लक्ष्यों में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है। जॉबी एविएशन के सीईओ और संस्थापक जोबेन बीवर्ट ने कहा कि हमने इस प्रोजेक्ट पर 10 साल तक काम किया है।

यह उड़ने वाली एक सफल कार है। इसे शहरों के बीच उड़ाया जा सकेगा। परीक्षण के इस दौर के दौरान नासा इस विमान से डेटा एकत्र करेगा। इसके जरिए भविष्य में एक वाणिज्यिक यात्री सेवा के रूप में एयर टैक्सी को लॉन्च करने का काम किया जाएगा।  नासा ने बताया कि भविष्य में, ईवीटीओएल विमान देश भर के शहरों और आसपास के क्षेत्रों में हवाई टैक्सियों के रूप में काम कर सकता है। इससे लोगों और सामानों को ले जाने के लिए परिवहन का एक और तरीका जोड़ा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here