Home मध्य प्रदेश यात्रियों को रेल कोच भोजनालय में ‎मिलेंगे लजीज व्यंजन

यात्रियों को रेल कोच भोजनालय में ‎मिलेंगे लजीज व्यंजन

34
0

 भोपाल । प्रदेश के -भोपाल व इटारसी रेलवे स्‍टेशन जल्द ही रेल कोच  भोजनालय खोलने की तैयारी चल रही है ‎जिसमें या‎त्रियों को लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने को ‎मिलेगा। इस शानदार भोजनालय में आपको ट्रेन की किसी शानदार बोगी में बैठकर व्‍यंजनों के स्वाद लेने का एहसास होगा। राजधानी में यह भोजनालय प्लेटफार्म नंबर छह की तरफ खुलेगा। इस कोच भोजनालय में आगंतुकों को कई तरह के स्वादिष्ट भोजन मिलेंगे। भोपाल रेल मंडल ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर कोच भोजनालय खोले जा रहे हैं। मालूम हो कि यह भोजनालय पुराने कोच में खोला जाता है, जिस पर रंग-रोगन कर आकर्षक चित्रकारी की जाती है। इसमें भी स्थानीय कला व संस्कृति झलक देखने को मिलती है। जानकारी के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन पर कोच भोजनालय प्लेटफार्म नंबर छह की तरफ बीना छोर पर बनेगा। रेलवे ने इसके लिए 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल की जगह आवंटित कर दी है। ये भोजनालय पांच साल के अनुबंध पर खोले जाएंगे। इसमें सभी प्रकार के स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे। बता दें कि मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी प्‍लेटफॉर्म-1 की तरफ एक रेल कोच भोजनालय की सुविधा देने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि रेलवे द्वारा अतिरिक्‍त आमदनी अर्जित करने के पहले इस तरह के रेस्‍तरां स्‍थापित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस पर ब्रेक लग गया था। अब कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेलवे ने एक बार फिर इस पर काम करना शुरू कर दिया है।भोपाल रेल मंडल द्वारा खुली निविदा के माध्यम से गैर किराया राजस्‍व (एनएफआर) के तहत दो अनुबंधों को अंतिम रूप दिया है। इनमें से एक अनुबंध इटारसी रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां के लिए किया गया है और दूसरा भोपाल रेलवे स्टेशन पर कोच भोजनालय स्‍थापित करने के लिए है।भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां के अनुबंध की अवधि 5 साल है। इस अवधि में रेलवे को इससे 58,72,329 रुपये की आमदनी होगी। इसी तरह इटारसी स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्‍तरां के लिए पांच साल का अनुबंध किया गया है। इससे रेलवे को 88,45,929 रुपये की आमदनी होगी। इन ठेकों से कुल मिलाकर भोपाल डिवीजन को गैर किराया राजस्‍व के रूप में 1,47,18,258 रुपये की कमाई होगी। रेलवे का यह कदम खान-पान के शौकीन रेल यात्रियों और आम जनता को एक नया अनुभव देगा और बल्‍कि शहरवासियों के लिए एक अनूठा स्थान भी होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here