Home मध्य प्रदेश अनंत चतुर्दशी पर आज होगी मंगलमू‎र्ति की ‎विदाई

अनंत चतुर्दशी पर आज होगी मंगलमू‎र्ति की ‎विदाई

19
0

 भोपाल । अनंत चतुर्दशी पर आज भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन ‎किया जाएगा। इस मौके पर हर साल की तरह चल समारोह नहीं निकलेंगे। डीजे-ढोल, नगाड़े आदि भी प्रतिबंधित हैं। यह सब होगा  कोरोना गाइडलाइन लागू होने के कारण। अनंत चतुर्दशी तिथि रविवार सुबह छह बजकर सात मिनट से शुरू होकर सोमवार को सुबह 5:30 बजे तक है। एहतियात के तौर पर विसर्जन घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। सात विसर्जन घाटों पर प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी। शहर में 15 स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं को एकत्रित करने की व्यवस्था की गई, जहां से इन्‍हें विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। गणेश उत्सव के दौरान विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं को पूर्ण विधि-विधान से विसर्जित करने के लिए नगर निगम ने व्यापक व्यवस्थाएं की है। इसके लिए शहर के 15 स्थानों पर प्रतिमाओं को एकत्रित किया जाएगा। इसके लिए 22 वाहन लगाए गए है। इधर, सात विर्सजन घाटों पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां की गई है। निगत प्रशासन ने खटलापुरा विसर्जन घाट पर उपायुक्त योगेंद्र पटेल को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं प्रेमपुरा घाट पर उपायुक्त हर्षित तिवारी, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ विसर्जन घाट पर उपायुक्त विशाल सिंह, हथाईखेड़ा डेम पर सहायक आयुक्त आनंद कुमार, शाहपुरा विसर्जन घाट पर सहायक आयुक्त विनीता गुप्ता, कमलापति घाट पर उपायुक्त सीबी मिश्रा , मालीखेडी घाट पर सहायक आयुक्त संध्या चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इन सभी घाटों पर टेंट, टेबल कुर्सी, माईक सिस्टम के साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना व क्रेन, गोताखोर, लाईफ जैकेट , फायर फाइटर सहित अन्य आवश्यक उपकरण व संसाधन की व्यवस्था की गई है। लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, कफ्यू माता मंदिर, नादरा बस स्टैंड, दुर्गा पेट्रोल पंप, पांच नंबर, शाहपुरा तालाब, सर्वधर्म, आशिमा माल, अवधपुरी, आनंद नगर, मीनाल चौराहा, आयोध्या नगर, प्रभात चौराहा व यातायात पार्क के सामने से प्रतिमा एकित्रत की जाएगी। इसके अलावा बावड़िया कलां जोन क्रमांक 13 में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। किसी तरह की समस्या, घटना की जानकारी के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0755-254222, 2701401 एवं 2540200 पर कॉल कर सकते हैं। ड्यूटी स्थल पर विभिन्न विभागों के कर्तव्य पर उपस्थित अधिकारियों के फोन नम्बर, पुलिस कन्ट्रोल रुम का दूरभाष कमांक 0755-255922, 255933 नगर निगम फतेहगढ के कन्ट्रोल रुम का दूरभाष कमांक 0755-2542222 अपने साथ रखी गई डायरी में नोट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here