Home मध्य प्रदेश राजधानी में ‎फिर मिले 14 नए डेंगू के मरीज

राजधानी में ‎फिर मिले 14 नए डेंगू के मरीज

32
0

  भोपाल ।  राजधानी में श‎निवार को 14 नए डेंगू के मरीज ‎मिले हैं। डेंगू बुखार के संदिग्धों की संख्या शनिवार को 100 के ऊपर पहुंच गई। वहीं कलअलग-अलग इलाके में डेंगू के 107 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 14 में डेंगू की पुष्‍टि हुई। इसके साथ ही अकेले सितंबर में डेंगू मरीजों की संख्या 163 हो गई है। इस साल जनवरी से अब तक 258 मरीज हो गए हैं। शनिवार को साकेत नगर, अमराई बस्ती, बीएमएचआरसी कैंपस, पटेल नगर राजीव नगर, नयापुरा, बिजली कॉलोनी में मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि 15 दिन पहले तक जिन कॉलोनियों में मरीज मिल रहे थे, वहां लगातार रोकथाम की गतिविधियों के चलते मरीज नहीं मिल रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि अब नई कॉलोनियों में मरीज मिल रहे हैं। साकेत नगर संक्रमण का सबसे बड़ा क्षेत्र बना हुआ है।

यहां और इससे जुड़ी दूसरी कॉलोनियों जैसे बरखेड़ा पठानी, अमराई बस्ती, बागसेवनिया में हर दिन तीन से चार मरीज मिल रहे हैं। मलेरिया विभाग के पास अमले की कमी की वजह से सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में लार्वा सर्वे किया जा रहा है, जहां मरीज मिल रहे हैं। पूरे भोपाल में अभियान चलाकर लार्वा सर्वे किया जाया तो डेंगू को बढ़ने से रोका जा सकता है। इस बारे में भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का कहना है ‎कि मौसम खुलने पर अक्टूबर में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन कई बार रहवासी सहयोग नहीं करते। बड़े घरों में अमले को घुसने नहीं दिया जाता। वहीं कुछ लोग जुर्माना के डर से टीम को घर में लार्वा सर्वे की अनुमति नहीं देते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here