Home खेल रनिंदर चौथी बार एनआरएआई अध्यक्ष बने

रनिंदर चौथी बार एनआरएआई अध्यक्ष बने

21
0

नई दिल्ली । रनिंदर सिंह चौथी बार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष बने हैं। रनिंदर ने अध्यक्ष पद की दौड़ में उत्तर प्रदेश राइफल संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव को 56-3 मत से हराया । चुनावों में एनआरएआई के 59 सदस्यों ने प्रतिनिधित्व किया जिसमें से 56 ने रनिंदर के पक्ष में जबकि तीन ने यादव के पक्ष में मत दिए। एनआरएआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय में यादव द्वारा दायर याचिका के बाद खेल मंत्रालय के नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश के बाद भी यह चुनाव कराये हैं।

एनआरएआई ने चुनाव निर्धारित समय पर कराने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उच्च न्यायालय से अभी इस पर कोई ‘स्टे ऑर्डर’ नहीं मिला था। यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है और सुनवाई की अगली तारीख दिसंबर है। चुनाव आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कराए गए। अपनी याचिका में यादव ने चुनावों के लिए मेहताब सिंह गिल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाने में ‘हितों के स्पष्ट टकराव’ का हवाला दिया था। यादव ने रनिंदर के कार्यकाल को लेकर भी आपत्ति उठायी थी पर मंत्रालय ने पाया कि वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। खेल संहिता के अनुसार, ‘भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) सहित किसी भी एनएसएफ (राष्ट्रीय खेल महासंघ) का अध्यक्ष अधिकतम 12 साल तक अपने पद पर रह सकता है।’ इस आधार पर रनिंदर की उम्मीद्वारी वैध है क्योंकि वह 2022 के आखिर में 12 साल पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here