Home विदेश रूस के दूसरे सबसे बड़े दल कम्युनिस्ट पार्टी ने चुनाव में नियमों...

रूस के दूसरे सबसे बड़े दल कम्युनिस्ट पार्टी ने चुनाव में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया

29
0

मॉस्को । रूस के दूसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल, कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख ने नई राष्ट्रीय संसद के चुनाव में व्यापक उल्लंघनों का आरोप लगाया है। उनकी पार्टी को इस चुनाव में अच्छी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद है।

शनिवार रात प्रसारित एक वीडियो में जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी ने बताया कि यूनाइटेड रशिया पार्टी के प्रभुत्व को कम करने के लिए किसे वोट देना चाहिए। इस वीडियो के रूस में प्रसारण पर पांबदी है, लेकिन इसे गैर-रूसी सर्वरों पर देखा जा सकता है।

कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख गैनेडी ज्यूगानोव ने तीन दिन तक चलने वाले मतदान के दूसरे दिन शनिवार को कहा कि पुलिस और राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग को विभिन्न क्षेत्रों में मतदान में गड़बड़ी समेत कई गंभीर तथ्यों को लेकर आ रही खबरों पर ध्यान देना चाहिए। गोलोज चुनाव निगरानी आंदोलन और स्वतंत्र मीडिया ने भी उल्लंघनों के बारे में जानकारी दी है, जिसमें वोट खरीदना और मतदान केंद्र पर मतपत्रों की सुरक्षा संबंधी कदमों का अभाव शामिल है।

राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रति वफादार मानी जाने वाली यूनाइटेड रशिया पार्टी संसद के निचले सदन ‘स्टेट ड्यूमा’ में अपना प्रभुत्व बरकरार रखती हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि कुछ रुझान इशारा कर रहे हैं कि पार्टी अपने मौजूदा दो-तिहाई बहुमत को खो सकती है, जो संविधान बदलने के लिए जरूरी है।

माना जा रहा है कि यूनाइटेड रशिया पार्टी को जिन सीटों पर हार मिलने की संभावना है, उनपर कम्युनिस्ट पार्टी बढ़त बना सकती है। इस बीच, कम्युनिस्ट पार्टी नवेलनी और उनकी टीम द्वारा प्रचारित स्मार्ट वोटिंग प्रोग्राम से लाभ उठाने की संभावना तलाश रही है। इसका मकसद मतदाताओं को यह बताकर यूनाइटेड रशिया को कमजोर करना है कि कौन सा उम्मीदवार यूनाइटेड रशिया को हराने की सबसे मजबूत स्थिति में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here