बिलासपुर । 19 सितम्बर को गणेश विसर्जन पर्व के दौरान व्यवस्था कायम करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी आदेश के अनुसार जिला सेनानी नगर सेना को गणेश विसर्जन पर्व के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विसर्जन स्थल पचरी घाट, जूना बिलासपुर, सरकंडा पूल के पास विसर्जन स्थल पर एवं छठ घाट तोरवा में बोटमय स्टाफ एवं गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिए गए है। सिम्स के डीन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आपातकालीन से निपटने के लिए एम्बुलेंस सिटी कोतवाली, पुलिस नियंत्रण कक्ष, पचरी घाट, जुना बिलासपुर, सरंकडा पुल के पास विसर्जन स्थल पर एवं छठ घाट तोरवा में मय स्टाफ (शिफ्ट ड्यूटी में तैनात करने के निर्देश दिए गए है साथ ही आपात स्थिति से निपटने हेतु सिम्स एवं जिला अस्पताल में मेडिकल आफिसर सहित चिकित्सा दल एवं जीवन रक्षक दवाईयों की विशेष व्यवस्था रखने कहा गया है।
आयुक्त नगर निगम को विसर्जन स्थल पचरी घाट, जूना बिलासपुर, सरंकडा पुल के पास विसर्जन स्थल पर एवं छठ घाट, तोरवा में प्रकाश व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, कुर्सी एवं माईक व्यवस्था, कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस कर्मियों एवं मेडिकल तथा आपातकालीन स्टाफ के बैठने की व्यवस्था तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु के्रन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। एसईसीएल के महाप्रबंधक को गणेश विसर्जन पर्व के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए एक एम्बुलेंस मय स्टाफ थाना सरकंडा में तैनात करने के निर्देश दिए गए है।