Home खेल न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी रद्द कर सकता है पाक दौरा

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी रद्द कर सकता है पाक दौरा

34
0

लंदन ।  न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भी पाकिस्तान दौरा रद्द कर सकता है।ईसीबी के प्रवक्ता के अनुसार हमें सुरक्षा प्रबंधों के चलते न्यूजीलैंड बोर्ड द्वारा पाकिस्तान का दौरा अचानक ही रद्द करने के बारे में जानकारी मिल गयी है। ऐसे में अब हम भी मैदान पर मौजूद हमारी सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि पूरी स्थिति का आंकलन करने के बाद ही कोई पफैसला करें। ईसीबी बोर्ड अब अगले दो से तीन दिनों में पाक दौरे को लेकर अंतिम फैसला लेगा। जिस प्रकार से कीवी बोर्ड ने टीम को मिल रही धमकियों को देखकर अपनी टीम को दौरा शुरु होने से पहले ही वापस बुला लिया उसको देखते हुए अब इंग्लैंड टीम का दोरा भी रद्द होना तय है।

ईसीबी ने इससे पहले पाक में सुरक्षा प्रबंधों पर भरोसा जताते हुए अक्तूबर में टूर को लेकर सहमति दी थी। इसके तहत कराची के मैदान पर 14 और 15 अक्तूबर को दो टी-20 मैच खेले जाने थे। इंग्लैंड  की टीम को तय कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्तूबर को पाकिस्तान पहुंचना है। मैच खेलने के बाद 16 अक्तूबर को दोनों टीमों ने टी-20 विश्व कप के लिए यूएई रवाना होना था। इससे पहले इंग्लैंड ने 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था जहां पर तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले गए थे। इस दौरान दोनों देशों में 2012 और 2015 में दो सीरिज शेड्यूल हुईं, जोकि यूएई के मैदान पर हुईं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पहला एकदिवसीय शुरु होने के पहले ही अचानक टीम का दौरा रद्द कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here