Home मध्य प्रदेश जमीन की फर्जी बही बनाकर सौदे कराने वाले जालसाज को दबौचा

जमीन की फर्जी बही बनाकर सौदे कराने वाले जालसाज को दबौचा

27
0

भोपाल । जमीन की फर्जी बही बनाकर सौदे कराने वाले एक जालसाज को पु‎लिस दबौचा है। जालसाज के पास से 18 अधिकारियों की सील और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त ‎किए है। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार, जालसाज हबीब खान जमीनों की फर्जी बही बनाने में माहिर है। पूछताछ में सामने आया है कि अब तक वह करीब 24 फर्जी बही तैयार कर चुका है। इनके जरिए आरोपित जमीन के फर्जी सौदे करा रहा था। आरोपित को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित बही बनाने में इतना माहिर है कि आसानी से उसे देखकर यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि असली है या नकली। जानकारी के अनुसार, दुर्गेश विहार निवासी चंद्रभान तिवारी प्रापर्टी का काम करते हैं। उन्होंने गुनगा के ग्राम मनीखेड़ी में छह एकड़ जमीन का सौदा किया था। जमीन का मालिकाना हक हेमसिंह, अजब सिंह और उनकी मां लीलाबाई के पास था। सौदा होने के बाद चंद्रभान तिवारी ने 22 लाख रुपये दे दिए थे। रजिस्ट्री कराने की बारी आई तो हेमसिंह आनाकानी करने लगा। चंद्रभान ने उसकी तलाश शुरू की तो हेमसिंह अचानक लापता हो गया। कुछ दिन बाद लौटा तो चंद्रभान ने जाहिर सूचना प्रकाशित कराकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली। नामांतरण के लिए वह बैरसिया तहसील पहुंचे तो पता चला कि इससे पहले इस जमीन का सौदा दो अन्य लोगों से हो चुका है। यह भी पता चला कि उन दोनों खरीदारों को भी वही जमीन फर्जी बही बनाकर बेची गई थी। उसके बाद से पुलिस फर्जी बही बनाने वालों की तलाश कर रही थी। इस जमीन को हबीब द्वारा बनाई गई फर्जी बही के द्वारा ही तीन लोगों को बेचा गया था। इस मामले में महिला समेत दो आरोपित अभी फरार है। फर्जी बही बनाने वाले आरोपित का नाम हसीब (61) निवासी ग्राम महोली थाना गुनगा है। उसके पास से 18 अधिकारियों की सील और करीब 450 दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपित के पिता पटवारी थे, जिनका करीब चार साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने पिता को शासकीय कामकाज करते हुए देखता था। उसने फर्जी बही के कागजात तैयार करना सीख लिया था। वह छोटी से छोटी बात का ख्याल रखता था। आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फर्जी सील वह कोतवाली थाना क्षेत्र में बनवाता था। पुलिस उन आरोपितों की तलाश कर रही है, जो इस काम में हबीब की मदद कर रहे थे। आरोपित लोगों को जमानत कराने के लिए भी फर्जी बही उपलब्ध करवा देता था। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेश सिंह भदौरिया का कहना है ‎कि पुराने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से प्रशासनिक अधिकारी व सरपंच के सील सिक्के बरामद हुए हैं। वह फर्जी बही बनाकर लेागों को मुहैया करवाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here