Home मध्य प्रदेश पहले पुराना चुकाओ फिर नया काम करवाओ….

पहले पुराना चुकाओ फिर नया काम करवाओ….

24
0

भोपाल । स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है। इस महाभियान में दूसरा डोज लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि इस अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों ने पहले की बकाया राशि भी मांगी है, जो अभी तक विभाग ने नहीं दी है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि उन्हें 500 रुपए मानदेय तथा 100 रुपए भोजन के लिए दिया जाना थे, जो अभी तक नहीं मिले हैं।

कोविड टीकाकरण अभियान के पहले इन स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी कोविड जांच के लिए लगाई गई थी। हालांकि उन्हें बराबर भुगतान किया जाता रहा है, लेकिन महाभियान में लगाए गए स्वास्थ्यकर्मियों को अभी तक उनका मानदेय नहीं मिला है, जिसको लेकर उन्होंने सीएमएचओ से भी शिकायत की। उनका कहना था कि कल फिर महाभियान में हमारी ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन इसके पहले हम 16 जनवरी से लगातार टीकाकरण के कार्य में लगे हुए हैं और इस दौरान महाभियान में देर रात तक भी काम किया, लेकिन हमें मिलने वाला मानदेय अभी तक नहीं मिला है।

काम बंद नहीं कर सकते

 कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चूंकि यह अभियान राष्ट्रीयस्तर पर और समाज के भले के लिए है, इसलिए हम न तो हड़ताल पर जा सकते हैं और ना ही काम बंद कर सकते हैं। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि सरकार ने महाभियान में 500 रुपए अतिरिक्त देने को कहा था, लेकिन अतिरिक्त मानदेय तो दूर 700 रुपए भी रोज के नहीं दिए जा रहे हैं। यहां तक की 100 रुपए भोजन के लिए भी देना थे, लेकिन अभी तक यह भुगतान भी नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करो तो वे बड़े अधिकारियों से बात करने का कहकर टाल देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here