Home मध्य प्रदेश पत्नी की चाकू से नाक काटने वाले आरोपी प्रीतम दोहरे को 05...

पत्नी की चाकू से नाक काटने वाले आरोपी प्रीतम दोहरे को 05 घंटे के अंदर किया गिरफतार

23
0

भोपाल  । वरिष्ठ अधिकारियों के मागर्दशर्न में थाना प्रभारी श्रीमति संध्या मिश्रा थाना खजूरी सडक भोपाल के द्वारा एक टीम गठित टीम के द्वारा पत्नी की नाक काटकर भागने वाले पति प्रीतम दोहरे पिता स्व घनश्याम दोहरे उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरखेडा बोदंर के 05 घंटे के अंदर पकडने में सफलता अर्जित की ।

थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनांक 14/09/2021 को पीएमएलसी क्रमांक 154/21 की सूचना पर रवाना होकर आधार अस्पताल करोंद पहुचकर पीडिता मनीषा दोहरे से पूछताछ कर कथन लेख किये जिसके कथन के मजबून से मामला अपराध क्रमांक 0/21 धारा 323,324,326,506 भादवि का पाये जाने से थाने पर असल अपराध क्रमांक 482/21 धारा  323,324,326,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामला इस प्रकार है कि थाना खजूरी सडक पुलिस को सूचना पीएमएलसी क्रमंाक 154/21 की सूचना प्राप्त होने पर रवाना होकर सूचना पर रवाना होकर आधार अस्पताल करोंद पहुचकर पीडिता मनीषा दोहरे से पूछताछ कर कथन लेख किये जिसने बताया कि मेरा पति प्रीतम दोहरे काम धाम नही करता था जब उससे काम करने का बोलती तो मुझसे लडाई झगडा करने लगता था कल दिनांक 13/09/21 को मेरा पति मुझसे रात भर विवाद किया तो मै अपनी बहन रेखा को आज बुला लिया था मेरी बहन रेखाएवं जमाई पप्पू सुबह 08-9 बजे आ गये थे जो मेरे पति को समझाया किन्तु वह झगडा करता रहा तब मेरी बहन रेखा एवं मैने अपने पति प्रीतम को समझाया किन्तु वह झगडा करता रहा तथा हाथ मुक्को से मारा फिर दिन करीबन 11/00 बजे फिर झगडा रकने लगा उस समये मै बाहर खडी थी तो मुझे पकड कर छुरी से मरे नाक पर दो बार मारा जिससे मेरी नाक में चोट आई है फिर मेरे जमाई एवं बहन मुझे ईलाज हेतु आधार अस्पताल करोदं लेकर आये कि रिपोटर् पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

दौराने विवेचना आरोपी प्रीतम दोहरे की तलाश हेतु टीम गठित की गई जिन्होने 05 घंटे के अंदर आरोपी प्रीतम दोहरे पिता स्व घनश्याम दोहरे उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरखेडा बोंदर थाना खजूरी सडक भोपाल की तलाश बाबत मुखबिरों को पाबंद किया मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम बरखेडा बोंदर पहुचकर आरोपी की तलाश कर गिरफतार करने में सफलता अजिर्त की बाद आरोपी को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी थाना खजूरी सडक भेापाल एसएचओ संध्या मिश्रा, उ0नि0 इंदर सिंहए क0उ0नि0 ओंकार सिंह, सउनि लालजी मिश्रा, काप्रआर 855 संजीव झांए काप्रआर 755 जितेन्द्र आय, आर 3390 सतीश वमार्, आर 3321 सुनील इटावदिया, आर 1565 लखनदास एवं आर चालक 2858 भोजराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here