नई दिल्ली । दुनिया भर में आजकल क्रिकेट लीग मुकाबले हो रहे हैं। भारत में जहां आईपीएल लीग होती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग जबकि वेस्टइंडीज में कैरिबियाई लीग। अब तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीएल और इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में आसानी से रन बनते हैं। वहीं बांग्लादेश की लीग में रन बनाना सबसे कठिन होता है। साल 2013 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मुकाबले शुरू हुए। तभी से हुए आंकलन के आधार पर यह बात सामने आयी है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। 2013 के बाद से आईपीएल, टी20 ब्लास्ट, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल), सीपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग की तुलना करें तो टी20 ब्लास्ट में हर ओवर में 8.35 रन बने। वहीं आईपीएल में रनरेट 8.20 का रहा। बिग बैश लीग में 8.08, पीएसएल में 7.97, सीपीएल में 7.85 जबकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 7.71 की औसत से रन बने। बांग्लादेश में टी20 अंतरराष्ट्रीय के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों को भी रन बनाने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा।
टी20 लीग में सबसे ज्यादा छक्के सीपीएल में लगे हैं। यहां हर 18वीं गेंद पर एक छक्का लगता है। वहीं आईपीएल में हर 19वीं गेंद पर छक्का लगता है। पाकिस्तान में 21 गेंद, बांग्लादेश में 21 गेंद, टी20 ब्लास्ट में 22 गेंद और ऑस्ट्रेलिया में हर 23 गेंद पर एक छक्का लगता है। ऑस्ट्रेलिया के मैदान अधिक बड़े होने के कारण वहां छक्का लगाना आसान नहीं रहता। पीएसएल में टॉस जीतना अहम रहता है। वहां टॉस जीतने वाली टीम ही अधिकांश समय विजेता रही है।