जोहार छत्तीसगढ़-बचेली।
बिग ब्यूटी शो एंड ब्राइडल प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग जगदलपुर में पहली
बार रविवार 12 सितंबर को आयोजित किया गया हैं। जिसमे दंतेवाड़ा जिला के बचेली निवासी सुनैना मेक ओवर ब्यूटी एन्ड एकाडमी के संचालक को बेस्ट टैलेंटेड एंड मेकअप आर्टिस्ट का मिला सम्मान जिससे दंतेवाड़ा व लौह नगरवासियों में हर्ष व्याप्त हैं। कार्यक्रम के पश्चात सुनैना भारती को छत्तीसगढ़ के जाने माने हेयर गुरु राज श्रीवास छत्तीसगढ़ मेकअप आर्टिस्ट विक्टर फ्रांसिस मेकअप आर्टिस्ट धानुष व इस ब्युटी पार्लर जगदलपुर के संचालक द्वारा प्रस्सती पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के कई जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। एवं स्टेज पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी थी। जिसमें लाइव शो व बैक स्टेज के कलाकारों ने भी अपनी-अपनी मॉडल के साथ रैम वाक किया। जिसमें सुनैना भारती अपनी मॉडल अर्था व पुर्णिमा के साथ तो जगदलपुर से विजय लक्ष्मी व बिना महापात्र ने स्टेज पर अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसेमें जूरी मेंबर ऊषा साहु, पूजा घोष, पिंकी, मुल चंदानी, स्वाती तिवारी, व सौरभ रंगारी,द्वारा जजमेंट किया गया था। मेकअप प्रतियोगिता में सोनू विवर प्रथम स्थान पर रहे यह प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ एवं ओडि़सा के मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के जगदलपुर स्थित भवन में आयोजित करवाया गया था। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में प्रमोद सिंह एवं रंजीत गांधी का अहम भूमिका व विशेष योगदान रहा।