Home खेल भारतीय हॉकी टीम का लक्ष्य नंबर एक टीम बनना : शमशेर

भारतीय हॉकी टीम का लक्ष्य नंबर एक टीम बनना : शमशेर

45
0

नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड शमशेर सिंह ने कहा है कि भारतीय हॉकी टीम का लक्ष्य विश्व की नंबर एक टीम बनना है। शमशेर ने कहा कि ओलंपिक कांस्य पदक तो एक शुरुआत भर है, हमें यहां न रुकते हुए लगातार आगे बढ़ना है। शमशेर ने कहा कि अभी एक टीम के रूप में हमें बहुत कुछ हासिल करना है। हमने ओलंपिक पदक जीतकर लक्ष्य की ओर कदम रख दिए हैं पर हम पिछले कुछ साल से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। खासकर बड़े टूर्नामेंटों जैसे एफआईएच हॉकी प्रो लीग में। हमें भरोसा है कि मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन करने पर एक दिन दुनिया की नंबर एक टीम बनेंगे। शमशेर ने कहा कि टोक्यो ओलिम्पिक हमेशा उनके लिए खास रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि कैरियर के शुरूआती चरण में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम की हिस्सा बना। मुझे यह भी पता है कि हमारे लिये एक टीम के तौर पर यह शुरूआत है। हमें भरोसा है कि भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और हम आने वाले वर्षों में करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here