मुम्बई । अगले माह होने वाले टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच बन सकते हैं। द्रविड़ ने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी भी संभाली थी। वहीं अभी भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा। उनकी उम्र 59 साल हो गयी है और ऐसे में उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाया जा सकता क्योंकि नियमों के अनुसार कोच 60 साल से कम उम्र के होने चाहिये। इन हालातों में कोच के रुप में द्रविड़ सबसे प्रबल दावेदार बनकर उभरें हैं।
पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अपने एक बयान में द्रविड़ को कोच बनाये जाने के संकेत दिये हैं। गांगुली के अनुसार शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद द्रविड़ को यह पद सौंपा जाएगा हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि द्रविड़ को अस्थाई रूप से टीम का कोच बनाया जा सकता है। गांगुली ने यह भी कहा कि उन्होंने कोच पद को लेकर अभी दविड़ से कोई बात नहीं की है। गांगुली ने कहा, ‘ मैं समझता हूं कि उन्हें द्रविड़ को स्थायी तौर पर कोच के रुप में काम करने में रुचि नहीं है हालांकि, हमने भी कभी उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की है। जब हम कोच पद को लेकर सोचेंगे तब द्रविड से बात कर देखा जाएगा कि क्या कुछ हो सकता है।’